QR code
FaizanTabrazee's avatar

FaizanTabrazee

Araria Bihar

मैं फैजान तबरेजी पिता तबरेज आलम निवासी डोरिया सोनापूर अररिया बिहार। मैं कोई सुप्रसिद्ध व्यक्ति नहीं हूँ । अररिया जिला मुख्यालय से सटे एक गाँव के साधारण परिवार मे जन्म लिया । मेरे पास बहुत धन दौलत तो नहीं है मगर जो कुछ भी है वह मेरे लिए कम भी नहीं है । मेरे जीवन के प्रेरणास्रोत मेरे नाना मरहूम रहे जिसने मुझे शिक्षा के साथ साथ सामाजिक प्रशीक्षा से रूबरू करवाया । नाना मरहूम को केवल दो बेटी थी , बेटा ना रहने के कारण मुझे मेरे नाना ने बेटे से बढकर प्यार दिया, सामाजिक मुद्दों के साथ साथ दीन धर्म की अहमियत को मेरे अंदर पहुँचाने की कोशिश किया । उन्होंने मुझे सिखाया,कि शिक्षा किसी सर्टिफिकेट का मोहताज नहीं तुम्हें शिक्षा पर ध्यान देना है सर्टिफिकेट या अच्छे नंबर पर नहीं ।उन्होंने यह एहसास दिलाया कि सबसे बड़ी कामयाबी यह है कि तुम इंसानों को पढ सको, ईमांदारी पर जम सको, गलत को गलत और सच को सच कहने की हिम्मत पैदा करो । उन्होंने जीवन के मूलमंत्र को समझाते हुए सिखाया कि अगर तुम जिंदगी मे सुख और शांति चाहते हो तो अपनी ख्वाहिशों को दिन प्रतिदिन कम करते रहो, जीवन सरल और सुखमय बनने लगेगा । आज मै जो कुछ भी हूँ, जिस मुकाम पर हूँ, इसमे हमारे माता पिता से बढकर मेरे नाना मरहूम का योगदान रहा है । नोट:- मैं इस वेबसाइट पर उन मुद्दों को जगह दूँगा, जिसे भारतीय मीडिया नजरअंदाज कर देती है ।आम आदमी से जुड़े घटनाओं, सामाजिक संघर्ष, सांप्रदायिक सद्भाव को बनाए रखने वालों को आप पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करूँगा । आप पाठकों को से यह आग्रह करूँगा कि आप किसी भी लेख पर अपना स्वतंत्र विचार रख सकते हैं, बस हमारे भावनाओं को छोड़कर अन्य व्यक्तियों के भावनाओं को ठेस ना पहुँचे, इतना सी बात का ख्याल रहे । धन्यवाद- फैजान तबरेजी ईमेल- faizan.tabrazee@gmail.com WhatsApp- +91 8002412876